थाईलैंड मास्टर्स : दूसरे दौर में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत
भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दौर की बाधा पार कर ली।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने इस्राइल के दानिल दुबोवेंको को 21-13, 21-18 से हराया। यह दुबोवेंको पर श्रीकांत की दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल सितंबर में मकाऊ ओपन में हराया था।
श्रीकांत का सामना अब हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा। एस संकर मुथुसैमी सुब्रमण्यन ने मलेशिया के जून वेई चीम को 15-21, 21-15, 21-19 से हराया।
अब वह इंडोनेशिया के चिको औरा द्वी वारदोयो के सामने होंगे। आयुष शेट्टी को मलेशिया के जिंग हांग कोक से 15-21, 17-21 से और मिथुन मंजूनाथ को शोलेह एदिल से 14-21, 13-21 हार मिली।
रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गाडे की मिश्रित युगल जोड़ी ने थाईलैंड के वीराफाट फाकजारूंग और सरारात चेयूबोका को 21-8, 21-16 से और पुरुष युगल में रूबेन कुमार और हरिहरन ने थाईलैंड के पन्नावात जामतुबतिम और रतचापोल मकाससिथोर्ण को 21-18, 21-12 से हराया।