Trending

एसए20 : जॉबर्ग सुपर किंग्स की जीत, बोनस अंक हासिल किया

तेज गेंदबाज लुथो सिपामला और हार्डस विजोएन की शानदार गेंदबाजी से जॉबर्ग सुपर किंग्स ने एसए20 मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को नौ विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया। सिपामला ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट और विजोएन ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। इन दोनों की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स की टीम 19 ओवर में 118 रन पर ढेर हुई।

@SA20_League

सुपर किंग्स ने केवल 14 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। डेवोन कॉनवे (56 गेंदों पर नाबाद 76 रन) और विहान लुबे (17 गेंदों पर नाबाद 25 रन) ने छह ओवर शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई। सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी का यह टी20 में 400वां मैच था। वह केवल 15 रन बना पाए लेकिन उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज करके इसे यादगार बना दिया।

गत चैंपियन सनराइजर्स का आगाज अच्छा नहीं रहा और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 17 रन था। डेविड बेडिंगहैम (48) और ट्रिस्टन स्टब्स (37) ने 57 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button