मैनचेस्टर सिटी ने मैड्रिड को 2-1 से हराया, आर्सेनल की धमाकेदार जीत

रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी से 2-1 से हार मिली, जिससे उसके कोच ज़ाबी अलोंसो के भविष्य को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।

आर्सेनल ने क्लब ब्रुग के खिलाफ 3-0 की जीत से अपना अजेय सफर जारी रखा और वह अंक तालिका में तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए है। मौजूदा विजेता पेरिस सेंट जर्मेन ने एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला। रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के बीच बुधवार को हुआ मुकाबला इस राउंड का सबसे चर्चित मैच था।

इस सप्ताह के शुरू में खबरें आई थी कि अलोंसो का पद खतरे में है और अब एक और हार के बाद उनकी स्थिति को लेकर अटकलें और तेज होने की संभावना है। रियाल मैड्रिड ने अब तक आठ मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है।

@realmadriden

रोड्रिगो ने 28वें मिनट में रियाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई थी, लेकिन हाफ टाइम से पहले निको ओरेली और एर्लिंग हालैंड के गोल ने मैनचेस्टर सिटी की जीत पक्की कर दी।

रिकॉर्ड 15 बार का यूरोपीय चैंपियन रियाल मैड्रिड तालिका में सातवें स्थान पर है। केवल शीर्ष आठ टीमें ही सीधे राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी। इस बीच आर्सेनल का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। उसकी तरफ से नोनी मैडुके ने दो जबकि गैब्रियल मार्टिनेली ने एक गोल किया।

पीएसजी का बिलबाओ के खिलाफ पूरे अंक हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया। इटली के चैंपियन नेपोली को बेनफिका से 2-0 से हार मिली, जबकि युवेंटस ने पाफोस को 2-0 से हराया।

Related Articles

Back to top button