Trending

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये होगी भारतीय टीम, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, मोहम्मद शमी की भी वापसी

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा गया है। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे।

साभार : गूगल

चैंपियंस ट्रॉफी (भारतीय टीम): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा

8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। आखिरी बार 2017 में इसका आयोजन हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम साल 2002 में संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ विजेता रही थी।

2013 में भी उसने ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार ये ट्रॉफी जीती है। चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं।

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 22 मैच की 21 पारियों में 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के काइल मिल्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज हैं। लसिथ मलिंगा (25) विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 701 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने 13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 की औसत और 83.12 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ ने 15 पारियों में 48.23 की औसत से 627 रन और कोहली ने 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जडेजा हैं। उन्होंने 10 मैचों में 25.18 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया।

जहीर खान ने 9 मैचों में 24.53 की औसत और 4.60 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 25.07 की औसत के साथ 14 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़े : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आउट, इस दिन भारत-पाक के बीच भिड़ंत

Related Articles

Back to top button