Trending

राष्ट्रीय मुक्केबाजी : अभिनाश जामवाल की स्वर्णिम सफलता, सेना ने तीसरी बार जीता खिताब

हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाज अभिनाश जामवाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में वेल्टरवेट (60 से 65 किलो) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि सेना ने लगातार तीसरी बार टीम खिताब अपने नाम किया।

साभार : गूगल

मौजूदा विजेता शिवा थापा और पूर्व युवा विश्व विजेता वंशज कुमार को हराने वाले जामवाल ने फाइनल में रेलवे के अमित को हराया। इस बीच सेना के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने लाइटवेट (55 से 60 किलो) और लक्ष्य चाहर ने लाइट हैवीवेट (75 से 80 किलो) वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

सिवाच ने पंजाब के निखिल को हराया जबकि चाहर ने दिल्ली के ध्रुव सिंह को हराया। बेंटमवेट (50 से 55 किलो) वर्ग में मनीष राठौड ने सेना के पवन बर्तवाल को हराया जबकि वेल्टरवेट (70 से 75 किलो) में निखिल दुबे ने दीपक को हराया।

क्रूसरवेट (80 से 85 किलो) वर्ग में सुमित ने सेना के जुगनू को हराया जबकि नरेंदर ने सुपर हैवीवेट (90 और 90 प्लस वर्ग) में हरियाणा के अंशुल गिल को हराया। सेना ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह और पूर्व विश्व विजेता स्वीटी बूरा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button