Trending

इंडिया ओपन : मिश्रित युगल में तनीषा क्रैस्टो व ध्रुव कपिला की जीत

पेरिस ओलंपिक के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला ने भविष्य में बैडमिंटन के इस वर्ग में भारत के लिये उम्मीदें जगाई है। ज्वाला गुट्टा और वी दीजू भारत की सर्वश्रेष्ठ मिश्रित युगल टीम थी जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान तक पहुंचे थे।

साभार : गूगल

उनके संन्यास के बाद सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ पुरूष युगल पर फोकस करने के लिये अलग होने का फैसला किया।

तनीषा ने एक समाचार एजेंसी से कहा ,‘हमने ओलंपिक से पहले कुछ टूर्नामेंटों में साथ खेला और इस साझेदारी में काफी संभावनायें दिखी। मुझे लगता है कि हम दोनों के लिये यह साझेदारी शुरू करने का फैसला सही था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ध्रुव काफी प्रतिभाशाली मिश्रित युगल खिलाड़ी है। उसे खेल की काफी समझ है और हम दोनों एक दूसरे के साथ शानदार जोड़ी बना सकते हैं।’’ उन्होंने इंडिया ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में चीनी ताइपै के चेन चेंग कुआन और सू यिन हुइ को 8.21, 21.19, 21.17 से हराकर शानदार शुरूआत की।

ध्रुव ने पहले एमआर अर्जुन के साथ पुरूष युगल में खेला लेकिन अर्जुन को चोट लगने के बाद उन्हें मिश्रित युगल पर फोकस करना पड़ा। ध्रुव ने कहा ,‘‘मैं पहले मिश्रित युगल नहीं खेलता था लेकिन जोड़ीदार नहीं होने के कारण मैने एक ही वर्ग पर फोकस करने का फैसला किया था। अर्जुन अब ठीक है और विष्णु के साथ खेलता है।’’

Related Articles

Back to top button