इस वजह से मैदान छोड़कर अस्पताल गए बुमराह
भारतीय टीम और फैंस की धड़कनें उस समय बढ़ गई जब इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर अस्पताल गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन (बैक स्पैज्म) है।

मेडिकल टीम जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी।” दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद जब जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे तो उन्होंने मात्र एक ही ओवर डाला। इसके बाद वह फील्ड छोड़कर चले गए।
इसके बाद बुमराह को प्रैक्टिस जर्सी में मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया, उस समय फैंस की धड़कने बढ़ गई। जसप्रीत बुमराह मैच के तीसरे दिन फील्ड पर उतरेंगे या नहीं इसके लिए बीसीसीआई के अपडेट का इंतजार करना होगा।
हालांकि बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रहे। सिराज और कृष्णा को 3-3 विकेट मिले, जबकि बुमराह और रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी जारी रही, मगर इस बार पंत ने अपनी फैंटेस्टिक बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया। उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरे दिन के अंत तक भारत 6 विकेट पर 141 रन बोर्ड पर लगा चुका है और लीड 145 रनों की हो गई है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर हैं।