Trending

वीकेंड पर भी नहीं चला सूर्या-बॉबी का जादू, तीन दिन में ही बंटाधार हुई ‘कंगुवा’

स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस के बैनर तले बनी कंगुवा को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और फिल्म 50 करोड़ तक की भी कमाई नहीं कर पाई है. साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ने जहां पहले दिन 24 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था. वहीं फिल्म दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई थी. और इसने9.25 करोड़ रुपए कमाए जो कि पहले दिन के कलेक्शन से आधे से भी कम था. वहीं तीसरे दिन वीकेंड होने के बावजूद भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी नहीं हुई. चलिए जानते हैं- 

‘कंगुवा’ का तीसरे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार,  ‘कंगुवा’ ने तीसरे दिन 9.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन करीब  42.75 करोड़ रुपए हो गया है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि कंगुवा रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं. बता दें, ‘कंगुवा’ का बजट 350 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार देख इस बजट को पार कर पाना मुश्कल नजर आ रहा है. 

क्या है कंगुवा की कहानी?

फिल्म कुंगवा में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है. एक्टर सूर्या दो अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं. एक ओर वो युद्ध योद्धा कंगुवा के रूप में दिखें तो दूसरे ओर एक आधुनिक व्यक्ति फ्रांसिस थियोडोर का किरदार निभाते नजर आए. वहीं, बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है. उनके खतरनाक लुक की खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं. लेकिन एक्शन और गजब की सिनेमेटोग्राफी के बावजूद भी फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है.

Related Articles

Back to top button