Trending

कॅरियर लायंस ने केएसीसी को 62 रन से हराया

लखनऊ। कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अफसर सिद्दीकी (74) व अफजल (67) के अर्धशतकों से केएसीसी को 62 रन से हराया।

तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाए।

Player of the Match Afzal

सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी ने 46 गेंदों पर 3 चौके व 7 छक्के से 74 रन और अफजल ने 31 गेंदों पर 3 चौके व छह छक्के से 67 रन की आतिशी पारी खेली।

मुस्तफा नदीम ने 22 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से उम्दा 47 रन बनाए। जवाब में केएसीसी 5 विकेट पर 168 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (50 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक लगाया।

उनके बाद प्रवीण प्रकाश (नाबाद 42 रन, 28 गेंद, 6 चौके) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। कॅरियर लायंस से अनिल लाल को दो विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॅरियर लायंस के अफजल को मिला।

Related Articles

Back to top button