भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज, ये होगी दक्षिण अफ्रीका की टीम
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा हो गई है। व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
8 से 15 नवंबर तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये टी20 सीरीज होगी। दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार किसी सीरीज में भिड़ेंगे। वेस्टइंडीज में जून में खेला गया टी20 विश्व कप का फाइनल भारत ने जीता था।
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज की वापसी हो गई है। जेराल्ड कोएट्जी और मार्को यानसेन को टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
मिहलाली इस सीजन के सीएसए टी20 चैलेंज में 14.08 की औसत से 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। उनके साथ अनकैप्ड ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने टीम का हिस्सा होंगे, जो दूसरी बार टीम में चुने गए हैं।
तीसरे और चौथे टी20 के लिए लूथो सिपाम्ला को टीम में शामिल किया गया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी फरवरी 2021 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने सीएसए टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
रविवार को ही उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जो उनके टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन था। कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है, जबकि लुंगी एनगिडी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उनको ब्रेक दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका टीम : एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएट्जी, डोनावैन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मोंगवाना, नकाबा पीटर, रायन रिक्लेटन, एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए)