नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती हैं मां दुर्गा नाराज!
सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार साल 2024 में इस साल शारदीय नवरात्रि का नवमी 11 अक्टूबर 2024 यानि कि आज है. इसलिए कन्या पूजन इसी दिन को होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन कन्या पूजन का क्या महत्व है और इस दौरान क्या गलतियां नहीं करना चाहिए.
शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है, जिसे ‘कंजक पूजा’ भी कहा जाता है. सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार साल 2024 में इस साल शारदीय नवरात्रि का नवमी 11 अक्टूबर 2024 यानि कि आज है. इसलिए कन्या पूजन इसी दिन को होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन कन्या पूजन का क्या महत्व है और इस दौरान क्या गलतियां नहीं करना चाहिए. अन्यथा मां दुर्गा आप से नाराज हो सकती हैं.
नवमी में कन्या पूजन का महत्व
नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का खास महत्व होता है. हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. इस दिन कन्याओं की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. घर में सदैव सुख, समृद्धि, सौभाग्य और शांति का वास होता है.
नवरात्रि में कन्या पूजन में भूलकर भी न करें ये गलतियां!
1. शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन कन्याओं की पूजा मां दुर्गा का ध्यान करते हुए करें. कन्याओं को मां दुर्गा की पूजा और ध्यान करना चाहिए. जिस स्थान पर कन्या का पूजन हो वह जगह गंदी नहीं रखना चाहिए, इससे मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
2. कन्या पूजन की कन्याएं मां दुर्गा की रूप होती हैं. उनको भूल से भी न डांटे और न ही ऊंची वाणी में बातें करें.
3. नवरात्रि के नवमी में कन्याओं को घर बुलाने के बाद पूरी श्रद्धा और मन से उनका स्वागत करना चाहिए. घर में आते ही तुरंत आसन पर न बैठाएं.
4. शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन कन्याओं के प्रसाद में लहसुन, प्याज और अन्य तामसिक खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.
5. इस दिन कन्याओं का तिलक दक्षिण दिशा की ओर मुख करके नहीं करना चाहिए.
6. नवरात्रि के नवमी के दिन बिना दक्षिणा और उपहार के कन्याओं को विदा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा कन्याओं को गलती से भी अपना पैर न छूने दें, इससे आप अपराध भागी हो सकते हैं