नवमी पर कर लें ये 6 उपाय, धन-दौलत से भर जाएगी आपकी झोली!

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बहुत विशेष महत्व है. इस दौरान मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा की जाती हैं. अगर आप जीवन में भरपूर धन पाना चाहते हैं तो आपके लिए नवरात्रि की नवमी के दिन कुछ आसान उपाय हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

 हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बहुत विशेष महत्व है. इस दौरान मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा की जाती हैं.अगर आप जीवन में भरपूर धन पाना चाहते हैं तो आपके लिए नवरात्रि की नवमी के दिन कुछ आसान उपाय हैं. जिन्हें आपको भी नवरात्रि के दौरान करना चाहिए. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

मां दुर्गा को चुनरी चढ़ाएं

शारदीय नवरात्रि की नवमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ति पर लाल रंग की चुनरी अवश्य चढ़ानी चाहिए. इसे मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है.

मां दुर्गा के नामों का जाप करें

शारदीय नवरात्रि की नवमी के दिन मां दुर्गा जीवन में खुशहाली के लिए इसदिन मां दुर्गा के 108 नामों का जाप जरूर करें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करने से व्यक्ति को जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही जीवन के कार्यों में सफलता हासिल होती है.

घर में सुख-शांति आएगी

अगर आप नवरात्रि के नवमी के दिन दुर्गा मां को लाल चुनरी चढ़ाते हैं तो इससे घर में सुख-शांति आती है. साथ ही माता रानी की कृपा भी प्राप्त होगी.

नवमी के दिन कन्या पूजन

शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन कन्या पूजन करना बेहद जरूरी होता है. इस दिन नौ कन्याओं को भोजन कराना और भेंट देनी चाहिए.

मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

नवमी के दिन मां दुर्गा के स्वरूप नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है और मां दुर्गा को वास्तु का प्रसाद अर्पित किया जाता है. इससे घर में सकारात्मकता भी आती है.

घी का दीपक जलाएं

शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन मां दुर्गा की आरती करने के बाद घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे घर से नकारात्मकता भी दूर होती है.

Related Articles

Back to top button