Trending

पीसीबी पर पूर्व क्रिकेटर ने निकाला गुस्सा, दी भारत से सीखने की सलाह

बांग्लादेश पर दूसरे टी20 में भारत की जीत से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने अपने बोर्ड को लताड़ा है। उनका बोलना है कि पाकिस्तान को भारत से सीखने की जरूरत है।

साभार : गूगल

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टेस्ट का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि भारत एक सोच के साथ चलता है जो पाकिस्तान के पास नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर रेस्ट ना करने का आरोप लगाया है।

बासित अली का दिल भारत की परफॉर्मेंस से तब गदगद हुआ, पावरप्ले में तीन विकेट गिरने के बावजूद भारत 221 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन से की।

उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा, “6 ओवर में 45 के रन पर तीन आउट थे और तीनों बड़े नाम संजू बाबा, अभिषेक शर्मा और स्काई (सूर्यकुमार यादव) वर्ल्ड नंबर-1…उसके बाद सोचा कि 160-70 रन होने चाहिए।

उसके बाद क्या फेटा लगाया है…नीतिश रेड्डी, नंबर नहीं बदला। पांड्या का नंबर बदला है। रिंकू दादा पक्का प्लेयर जिसे मैं माइकल बेवन बोलता हूं, उसको नंबर-5 पर भेजा है। 51 गेंदों पर 108 रनों की जो उन्होंने पार्टनशिप की…नीतिश रेड्डी ने जो छक्के लगाए हैं, छक्के नहीं उसे अठ्ठे बोलने चाहिए। रिंकू बाबा तो है ही माइकल बेवन।”

वह आगे बोले, “गौतम गंभीर अपनी सोच में सफल हो गया, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अभी आएगा (रिंकू सिंह) और वर्ल्ड कप जीता देगा…नहीं अभी ये फ्लॉप भी होगा तो गौतम इसका साथ नहीं छोड़ेगा।

वो प्लेयर पिक करते हैं और बनाते हैं। सबसे अच्छी मिसाल ये है। मैं कहता हूं सोच होनी चाहिए। (पाकिस्तान के पास) सोच नहीं है। गिल और जायसवाल को रेस्ट कराया ना, हमारे यहां तो कोई रेस्ट नहीं करता है। सोच अच्छी होगी तो कुछ होगा ना…सीख लो कुछ सीख लो मेरे भाईयों।

Related Articles

Back to top button