Trending

चेन्नई टेस्ट Day 2 : टीम इंडिया को 308 रन की बढ़त

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा के टीम की स्थिति मजबूत हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए थे। ऋषभ पंत (12) और शुभमन गिल (33) अभी नाबाद हैं। टीम की बढ़त 308 रनों की हो गई है। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर खत्म हुई।

@BCCI

भारत दूसरे दिन 376 रन पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। बांग्लादेश की पहली पारी में कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए।

भारत को दूसरी पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के रूप में 3 झटके लगे। महमूद भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं।

उन्होंने मैच के पहले दिन ही 4 विकेट चटकाए थे। इस गेंदबाज ने 22.2 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 83 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा (6), गिल (0), विराट कोहली (6), ऋषभ पंत (39) और जसप्रीत बुमराह (7) को अपना शिकार बनाया।

जडेजा ने पहली पारी में 124 गेंदों का सामना किया और 86 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 69.35 की रही। 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा ने अपना 21वां अर्धशतक जड़ा है। अभी तक उन्होंने 73 टेस्ट खेले हैं। इसकी 106 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 3,122 रन बनाए हैं।

उनकी औसत 36.72 की रही है। उन्होंने 4 शतक भी अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं। बुमराह ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 50 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.50 की रही।

इस खिलाड़ी ने शादमान इस्लाम (2), मुशफिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने हैं। वह 37 टेस्ट में 20.49 की औसत से 163 विकेट ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button