कब है दशहरा? जानें तिथि और रावण का पुतला फूंकने का सही समय

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से दशहरा मनाया जाएगा. रावण का पुतला फूंकने का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.

दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है. भारत में इसे हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिन के नवरात्रि के बाद विजयदशमी के दिन रावण दहन होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन राम ने रावण का वध करके धर्म की स्थापना की थी. दक्षिण भारत में दशहरा को दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. कुछ जगहों पर दशहरा को नए साल की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है. इन दिनों देशभर में अलग-अलग जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें राम और रावण के बीच हुए युद्ध का मंचन किया जाता है और दशहरा की शाम को रावण का पुतला जलाया जाता है.

दशमी तिथि अक्टूबर 12, 2024 को 10:58 ए एम बजे से प्रारंभ हो रही है तो अगले दिन अक्टूबर 13, 2024 को 09:08 ए एम बजे समाप्त होगी. 

रावण का पुतला फूंकने का सही समय 

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने प्रदोष काल में रावण का संहार किया था. ऐसे में 12 अक्टूबर 2024 को रावण दहन के लिए शाम 05 बजकर 54 मिनट से देर शाम 07 बजकर 27 मिनट तक का मुहूर्त शुभ माना जाएगा है.

विजयादशमी के दिन विजय मुहूर्त – 02:22 पी एम से 03:09 पी एम तक शनिवार, अक्टूबर 12, 2024 को है. यानी इसकी अवधि सिर्फ 47 मिनट की होगी. 

बंगाल विजयादशमी रविवार, अक्टूबर 13, 2024 को मनाया जाएगा. अपराह्न पूजा का समय दोपहर 01:35 पी एम से 03:56 पी एम का है. तो आपको इन 02 घण्टे 21 मिनट में ही पूजा संपन्न करनी है. 

Related Articles

Back to top button