Trending
पेरिस ओलंपिक : 3पी फाइनल में जगह नहीं बना सकी अंजुम, सिफत
भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल और सिफत कौर सामरा पेरिस ओलंपिक की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं। अंजुम 18वें और सिफत 31वें स्थान पर रहीं।
अपने दूसरे ओलंपिक में भाग ले रही अंजुम ने महिलाओं की 3पी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में 584 अंक हासिल किये, सिफत ने 575 अंक जुटाये। उन्होंने स्टैंडिंग में खराब प्रदर्शन कर 93 और 94 अंक हासिल किये जिससे वह निचले स्थान पर रहीं।
नीलिंग चरण में उनका स्कोर 193 रहा और वह प्रोन में 195 अंक से वापसी की कोशिश में थीं, स्टैंडिंग सीरीज में 187 अंक के खराब प्रदर्शन ने उन्हें नीचे धकेल दिया।