Trending
एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी : सेमीफाइनल में इंट्री, बृजेश, सागर और सुमित ने पदक किए पक्के
बृजेश तामता, सागर जाखड़ और सुमित ने एशियाई अंडर 22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के हुए।
बृजेश (48 किलो) ने उजबेकिस्तान के साबिरोव सैफिद्दीन को हराया। सागर (60 किलो) और सुमित (67 किलो) ने थाईलैंड के कलासीरम टी और कोरिया के होंग सियो जिन को 5 . 0 से हराया। जितेश को 54 किलोवर्ग में कजाखस्तान के टी नूरासिल ने 5.0 से हराया।
भारत के युवा वर्ग में आठ पदक पक्के हुए, चूंकि पांच महिला मुक्केबाज अन्नु (48 किलो), पार्थवी ग्रेवाल (66 किलो), निकिता चंद (60 किलो), खुशी पूनिया (81 किलो) और निर्झरा बाना (प्लस 81 किलो) सेमीफाइनल से अभियान का आगाज करेंगी। पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी विजेता प्रीति (54 किलो) कल उजबेकिस्तान की उक्तामोवा निगिना से खेलेगी।