Trending

टी20 में ईशान किशन का पहला शतक, अर्शदीप सिंह की दमदार गेंदबाजी, भारत की 46 रन से जीत

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 में भारत ने शानदार 46 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में ईशान किशन के पहले टी20 शतक ने बड़ी भूमिका निभाई और स्थानीय हीरो संजू सैमसन की निराशाजनक पारी की भरपाई की।

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से पांच विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली और आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली।

इसी मैच में ईशान किशन ने 103 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 63 रन जोड़े। दोनों ने केवल दस ओवर में 137 रन की बेहतरीन साझेदारी करके भारतीय पारी को मजबूती दी। न्यूज़ीलैंड की पारी भारत के सामने चुनौतीपूर्ण साबित नहीं हुई। टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की।

पहले दो ओवर में उन्होंने 40 रन दिए और टिम सीफर्ट का विकेट लिया, लेकिन इसके बाद अगले दो ओवर में केवल 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। न्यूज़ीलैंड के लिए फिन एलेन ने 80 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य तक पहुँचने में नाकाम रहे।

AFP/Getty Images

एलेन ने अर्शदीप के पहले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद अर्शदीप के दूसरे ओवर में एलेन ने चार चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाए। अंततः वह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए, जिन्होंने तीन विकेट लिए।

श्रृंखला में लगातार पांचवीं बार फ्लॉप रहे संजू सैमसन (6 रन) को भी टी20 विश्व कप के लिए झटका लगा। वह लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए लेकिन फर्ग्युसन की तेज गेंदबाजी के आगे अपना विकेट गंवा बैठे।

भारत का स्कोर पावरप्ले के बाद दो विकेट पर 54 रन था, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार और ईशान ने मोर्चा संभालते हुए पारी को आग पर घी डाल दिया। चोट के कारण चौथे टी20 से बाहर रहे ईशान ने मैदान के चारों ओर शानदार स्ट्रोक्स खेलते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने फर्ग्युसन को एक्स्ट्रा कवर पर छक्का और चौका लगाकर पारी को गति दी।

ईशान ने ईश सोढी को चौका लगाकर अपना अर्धशतक केवल 28 गेंदों में पूरा किया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए और जैकब डफी की गेंद पर छक्का लगाकर 26 गेंद में पचासा पूरा किया।

ईशान किशन ने 12वें ओवर में सोढी की गेंद पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 29 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर की गेंद पर टिम सीफर्ट ने स्टम्प आउट किया।

ईशान ने अपने शतक को केवल 42 गेंदों में पूरा किया, सेंटनेर की गेंद पर छक्का लगाकर यह आंकड़ा छुआ। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे अर्धशतक को मात्र 14 गेंदों में पूरा किया, लेकिन डफी की गेंद पर स्क्वायर लेग में ग्लेन फिलिप्स को कैच देकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 42 रन बनाकर भारत को टी20 इतिहास में चौथी बार 250 रन पार कराने में मदद की।

Related Articles

Back to top button