सीवीसीएल की जीत में विकास अरोरा ने जड़ा तूफानी शतक
चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विकास अरोरा (116 रन) के तूफानी शतक की बदौलत सीवीसीएल ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 118 रन से पराजित किया।
चौक स्टेडियम पर सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज कपिल निगम मात्र 5 रन बना सके। हालांकि उनके जोड़ीदार विकास अरोरा ने 55 गेंदों पर नौ चौके व सात छक्के से 116 रन की तेज शतकीय पारी खेली। वहीं शशि प्रकाश मीना ने मात्र 37 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से नाबाद 79 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा।
लाइव टीवी एक्सप्रेस से जावेद खान, पीयूष कुसुमवाल व नजर अब्बास को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 123 रन ही बना सका।

टीम से अरविंद वर्मा (31), मो.फैसल (29) व जावेद खान (17) ही टिक कर खेल सके। सीवीसीएल से संतोष यादव को तीन जबकि राकेश जोशी, नीरज तोमर, संजय कुमार व आशुतोष श्रीवास्तव को एक-एक विकेट की सफलता मिली।



