Trending

नागपुर में धैर्य की परीक्षा : रणजी ट्रॉफी में विदर्भ-यूपी मैच रोमांच के चरम पर

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामथ स्टेडियम में विदर्भ और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जा रहा रणजी एलीट ग्रुप ए का यह लीग मैच तीसरे दिन की समाप्ति तक ऐसी स्थिति में आ गया है, जहां हर गेंद मैच की दिशा बदलने की ताकत रखती है।

पहली पारी में दोनों टीमों का 237-237 पर सिमटना ही इस बात का संकेत दे चुका था कि यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला।

इसके बाद उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाती रही और पूरी टीम 200 रनों पर सिमट गई। विदर्भ के गेंदबाजों ने यहां शानदार अनुशासन दिखाया—पर्थ रेखाडे ने तीन विकेट झटके, जबकि यश ठाकुर और नचिकेत भूते को दो-दो सफलता मिली।

हर्ष दुबे और यश कदम ने भी एक-एक विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। यूपी से कप्तान आर्यन जुयाल (36), आदित्य शर्मा (44), ध्रुव जुरेल (40) और सिद्धार्थ यादव (16) ने छोटे लेकिन अहम योगदान दिए, जिनकी बदौलत टीम 200 के आंकड़े तक पहुंच सकी।

साभार : गूगल

जब विदर्भ ने जीत के लिए लक्ष्य का पीछा शुरू किया और बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए, तो ऐसा लगा कि मुकाबला मेजबान टीम की मुट्ठी में जा चुका है। यूपी पर हार का साया साफ दिखने लगा था। लेकिन यहीं से मैच ने करवट बदली।

लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवम शर्मा ने अपनी घूमती गेंदों से खेल की लय पलट दी। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और दिन की आखिरी गेंद पर रवि कुमार सामर्थ को आउट कर उन्होंने यूपी को जबरदस्त वापसी दिलाई।

विदर्भ की दूसरी पारी में 91 रन तक चार विकेट गिर चुके हैं, जिनमें से तीन विकेट अकेले शिवम शर्मा के नाम हैं। एक अन्य विकेट कार्तिक त्यागी ने लिया।

विदर्भ के लिए राहत की एकमात्र ठोस वजह सलामी बल्लेबाज अमन मोखाड़े हैं, जो 50 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं। हालांकि सत्यम भोयार (13), रोहित बिनकर (0), यश कदम (10) और रवि कुमार सामर्थ (11) सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं, जिससे दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

अब स्थिति पूरी तरह खुली हुई है। विदर्भ को जीत के लिए अभी 110 रन और चाहिए, जबकि उत्तर प्रदेश को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 6 विकेट। ऐसे में अमन मोखाड़े का विकेट यूपी के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया है।

Related Articles

Back to top button