Trending

जहां कुलदीप यादव ने देखे थे सपने, वहीं पहुंची आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

कानपुर के लिए शनिवार का दिन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सपनों के साकार होने का जीवंत अनुभव बन गया। 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी जब केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8 पहुंची, तो वह अपने साथ उम्मीद, प्रेरणा और भविष्य के कई बड़े क्रिकेटरों के सपने भी ले आई।

यह वही जगह है, जहाँ से कुलदीप यादव ने न सिर्फ शिक्षा पाई, बल्कि क्रिकेट की बारीकियां सीखते हुए अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचने का सपना भी देखा।

ट्रॉफी के स्कूल परिसर में पहुंचते ही माहौल भावनाओं से भर गया। केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूज 24 के डायरेक्टर सुधीर शुक्ला ने ट्रॉफी का औपचारिक स्वागत किया।

डॉ. संजय कपूर का कुलदीप यादव के संघर्षपूर्ण शुरुआती दिनों में योगदान भी इस अवसर पर याद किया गया—जब वे स्कूल स्तर पर टूर्नामेंट खेलने के लिए कुलदीप को क्रिकेट किट और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते थे।
‘क्लास ऑफ 26’ टूर के अंतर्गत यह ट्रॉफी अलीगढ़ में रिंकू सिंह के शासनी विद्यालय से होते हुए कानपुर पहुंची।

ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न क्रिकेट अकादमियों से आए सैकड़ों युवा क्रिकेटर मौजूद रहे। उनकी आंखों में चमक थी और दिलों में वो ख्वाब, जो कभी किसी बड़े स्टेडियम में तिरंगे के नीचे खड़े होने की उम्मीद जगाते हैं।

इन पलों ने युवा खिलाड़ियों के भीतर कुछ ऐसा जगा दिया, जिसे शब्दों में बांध पाना आसान नहीं था। किसी ने मंच पर ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाकर खुद को भविष्य का विजेता कल्पना में देखा, तो किसी के लिए यह ट्रॉफी जीवन का लक्ष्य बन गई।

कई नवोदित खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव किसी सपने से कम नहीं था—उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह ट्रॉफी, जो कुछ ही दिनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान को सौंपी जाएगी, आज उनके इतने करीब है। हर कोई चाहता था कि यह पल थम जाए, ताकि वे ट्रॉफी को छू सकें, चूम सकें और उसे हमेशा के लिए अपनी यादों में कैद कर लें।

कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के पिता राम सिंह यादव, मयूर ग्रुप के डायरेक्टर सुनील गुप्ता, रहमान इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कमरान रहमान, आनंद गुप्ता, संजय सिंह, अतुल अग्रवाल, कपिल पांडेय, मनीष मेहरोत्रा, गणेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान ऑटोग्राफ कैंपेन के माध्यम से खिलाड़ियों और अतिथियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।

बच्चों के लिए विश्व कप आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने को लेकर बच्चों और युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, कुलदीप यादव के स्कूली कोच मनीष महरोत्रा, केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के छात्र, केसीए से संबद्ध अकादमियों के खिलाड़ी व प्रशिक्षक, केसीए पदाधिकारी, आजीवन सदस्य, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button