Trending

रोहतक रॉयल्स की निगाहें लगातार तीसरी जीत पर, गुरुग्राम गुरुस से होगा मुकाबला

कबड्डी चैंपियंस लीग

सोनीपत, हरियाणा : एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली कबड्डी फ्रेंचाइज़ी रोहतक रॉयल्स, जो उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) में रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व कर रही है, 1 फरवरी को अपने चौथे मुकाबले में गुरुग्राम गुरुस का सामना करते हुए सीज़न की लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैट पर उतरेगी।

पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज़ रॉयल्स जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चार अंकों और 24 के स्कोर अंतर (सभी फ्रेंचाइज़ियों में सर्वाधिक) के साथ रोहतक रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं।

रोहतक रॉयल्स और गुरुग्राम गुरुस के बीच यह मुकाबला 1 फरवरी (रविवार), 2026 को रात 8:00 बजे से ज़ी टीवी नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल्स ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया और मैच को एकतरफा बना दिया।

रेडिंग और डिफेंस दोनों में दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता ही इस प्रभावशाली अभियान की सबसे बड़ी ताकत रही है। रोहतक की टीम इसी लय को बरकरार रखते हुए अंक तालिका में अभी तक खाता न खोल पाने वाली गुरुग्राम गुरुस के खिलाफ एक और प्रभावशाली प्रदर्शन करना चाहेगी।

टीम के कप्तान संदीप नरवाल ने पिछले मैच में तेज़ बुखार से जूझते हुए भी असाधारण डिफेंस का प्रदर्शन किया। उनके हाई-5 और नौ अंकों का शानदार प्रदर्शन किया, जो मैच में सर्वाधिक था, के लिए उन्हें ‘बेस्ट डिफेंडर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके साथ नवीन, हिमांशु, संदीप देसवाल, आर्यन और राकेश मिलकर मजबूत डिफेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रेडिंग विभाग की अगुवाई एक बार फिर स्टार रेडर विजय मलिक करेंगे, जिन्हें पिछले मुकाबले में ‘बेस्ट रेडर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला था। उनका साथ शानदार फॉर्म में चल रहे मिलन दहिया देंगे, जबकि स्थानीय खिलाड़ी अंकित राणा भी विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

आगामी मुकाबले से पहले मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा ने भरोसा जताते हुए कहा, “पिछले मैच में जिस तरह पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया, खासकर संदीप ने अपनी तबीयत खराब होने के बावजूद जिस तरह नेतृत्व किया, वह टीम के मजबूत मानसिकता को दर्शाता है।

गुरुग्राम इस मुकाबले में जीत की भूख के साथ उतरेगी और कबड्डी जैसे तेज़ खेल में कुछ भी हो सकता है। हमारा फोकस अपनी ताकत पर खेलते रहने, उच्च तीव्रता बनाए रखने और अनुशासन के साथ खेलने पर रहेगा।”

गुरुग्राम गुरुस इस मुकाबले में पानीपत पैंथर्स के खिलाफ 27–42 की हार के बाद वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। हार के बावजूद टीम ने कुछ अच्छे संकेत दिए थे, जिसमें नीरज नरवाल ने रेडिंग में अहम भूमिका निभाई। राहुल सेतपाल की अगुवाई में गुरुग्राम का डिफेंस रोहतक के रेडर्स को रोकने के लिए अपनी रणनीति मजबूत करने की कोशिश करेगा।

Related Articles

Back to top button