Trending

‘Feel The Thrill’: आईसीसी ने टी20 विश्व कप का रोमांचक एंथम पेश किया

टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज होगा।

इससे पहले आईसीसी ने शुक्रवार को आगामी विश्व कप का एंथम लॉन्च कर दिया। इस गाने का नाम ‘Feel The Thrill’ है, जिसे मशहूर भारतीय संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज करने के साथ-साथ गाया भी है।

@ICC

आईसीसी सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, ‘आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट सिर्फ खेल आयोजन नहीं, बल्कि वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव होते हैं।

टी20 विश्व कप बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक है, जहां हर पल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए यादगार बन जाता है। यह आधिकारिक गीत उसी भावना को संगीत के जरिये दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश है।’

गीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने कहा, ‘क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, एक भावना है। हर चीयर, हर सन्नाटा और हर दिल की धड़कन एक ही सुर में जुड़ जाती है। ‘Feel The Thrill’ के जरिये हमने दुनियाभर के फैंस को मैदान की प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर एकजुट करने की कोशिश की है।’

Related Articles

Back to top button