दबाव में संयम, हरियाणा ने 72वीं महिला नेशनल कबड्डी के खिताब पर जमाया कब्ज़ा
हैदराबाद : हरियाणा ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 72वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को बालयोगी स्टेडियम में खेले गए कड़े मुकाबले वाले फाइनल में हरियाणा ने गत चैंपियन इंडियन रेलवे को 39–37 से हराया।
फाइनल मुकाबला उम्मीदों पर खरा उतरा, जिसमें दोनों टीमों ने दोनों हाफ में बढ़त के लिए जोर आजमाइश की। निर्णायक क्षणों में हरियाणा ने बढ़त बनाते हुए दबाव में संयमित प्रदर्शन किया और खिताब सुनिश्चित किया।
हरियाणा की ओर से एक बार फिर निकिता सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने टच और बोनस पॉइंट्स के संयोजन से 17 अंक अर्जित कर टीम का नेतृत्व किया। रुचि ने नौ अंकों के साथ मजबूत समर्थन दिया, जबकि राज रानी ने रेड्स में अहम योगदान देते हुए मैच के महत्वपूर्ण चरणों में हरियाणा को नियंत्रण में रखा।
इंडियन रेलवे की ओर से पूजा 11 अंकों के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि पूजा और सोनाली शिंगटे ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए छह-छह अंक जोड़े। अनुशासित डिफेंस और अंतिम क्षणों में जोरदार प्रयास के बावजूद रेलवे की टीम बेहद कम अंतर से खिताब से चूक गई।

खिताब तक हरियाणा का सफर नॉकआउट चरणों में लगातार दमदार प्रदर्शन से भरा रहा। क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद, हरियाणा ने प्री-टूर्नामेंट फेवरेट हिमाचल प्रदेश को करीबी सेमीफाइनल में मात दी और फिर फाइनल में भी संयमित खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप जीत ली।
वहीं, इंडियन रेलवे ने पूरे टूर्नामेंट में अपने अनुभव और गहराई का प्रदर्शन किया। क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र और सेमीफाइनल में तमिलनाडु पर प्रभावशाली जीत दर्ज कर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई और प्रतियोगिता की सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक होने का प्रमाण दिया, हालांकि खिताबी मुकाबले में वे बेहद कम अंतर से पीछे रह गए।
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें—हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु—को 72वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक प्रदान किए गए।



