Trending

स्कीट ट्रायल 1 फाइनल में परमपाल सिंह गुरोन और गणेमत सेखों विजेता

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) के स्कीट ट्रायल 1 में परमपाल सिंह गुरोन ने शूट-ऑफ में संयम बनाए रखते हुए ओलंपियन अनंत जीत सिंह नरूका को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में गणेमत सेखों ने बाज़ी मारी।

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए मुकाबलों में जूनियर पुरुष वर्ग में ज़ोरावर सिंह बेदी और जूनियर महिला वर्ग में संयोगिता शेखावत ने स्वर्ण सम्मान हासिल किया। नए फॉर्मेट में खेले गए स्कीट फाइनल में परमपाल सिंह गुरोन ने 36 में से 34 हिट्स लगाए, जो अनंत जीत के बराबर रहे।

अनंत जीत अंतिम सीरीज़ तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन वहां एक लक्ष्य चूक गए। शूट-ऑफ में परमपाल ने चारों लक्ष्य भेदे, जबकि अनंत जीत एक चूक गए, जिससे अनुभवी परमपाल ने पहला स्थान पक्का किया। ओलंपियन मैराज अहमद खान 29 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नए आईएसएसएफ फॉर्मेट के तहत, जहां आठनिशानेबाज़ फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं, क्वालिफिकेशन में मान सिंह 123 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि अनंतजीत ने 120 का स्कोर किया।

परमपाल, मैराज और राष्ट्रीय चैंपियन गुरजोत सिंह ने 118-118 का स्कोर किया, जबकि मोहम्मद शीराज़ शेख और मुनेकबट्टुला ने 116-116 के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई।

महिला फाइनल में, आठवें क्वालिफायर के रूप में फाइनल में पहुंची गणेमतसेखों ने निरंतरता के साथ निशानेबाज़ी करते हुए 36 में से 33 हिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 32  के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं परीनाज़ ढिल्लों को पीछे छोड़ा।

दर्शना राठौड़ 24 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले क्वालिफिकेशन में परीनाज़ ढिल्लों 117 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। वंशिका तिवारी ने 115 का स्कोर किया, जबकि दर्शना राठौड़ और राइज़ा ढिल्लों ने  114-114 का स्कोर किया।

महेश्वरी चौहान और यशस्वी राठौड़ ने 113-113 अंक बनाए, जबकि मानसी रघुवंशी ने 112 के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई। जूनियर पुरुष फाइनल में ज़ोरावरसिंहबेदी ने फाइनल में 36 में से 35 हिट्स लगाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन  मेंभी 117 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।

युवेकबट्टुला ने फाइनल में 34 हिट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 109 का स्कोर किया था। गुरफतेहसिंहसंधू 28 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 110 का स्कोर बनाया था।

क्वालिफिकेशन में ईशान सिंह लिब्रा और यशवर्धन सिंह राजावत ने 114-114 का स्कोर किया, इसके बाद युवान ने 113 अंक बनाए। नवनीत सिंह भदौरिया (111) और हरविराजसिंह (108) ने शीर्ष आठ को पूरा किया। जूनियर महिला फाइनल में संयोगिताशेखावत ने 28 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

उन्होंने क्वालिफिकेशन में 101 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। आठवें स्थान पर क्वालिफाई करने वाली का जल सिंह बघेल ने 27 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन में 110 के साथ शीर्ष पर रहीं रिशम कौर गुरोन ने 23 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

क्वालिफिकेशन में अग्रिमा कंवर और वेंकट लक्ष्मी लक्कू ने 109-109  के स्कोर के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद कामना उदावत और परमीत कौर ने 104-104 अंक बनाए, जबकि ओश्मी श्रीवास ने 102 के साथ शीर्ष आठ में जगह बनाई। स्कीट स्पर्धा का रोमांच कल भी जारी रहेगा, जहां ट्रायल्स 2 के पहले 75 टारगेट्स खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button