Trending

सेंथिलकुमार और चोटरानी ने जीते अपने मैच, अनाहत सिंह को बाई

मौजूदा पुरुष राष्ट्रीय विजेता वेलवन सेंथिलकुमार और वीर चोटरानी ने वाशिंगटन में चल रहे स्क्वाश ऑन फायर ओपन के पीएसए कांस्य स्तर के टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है।

विश्व रैंकिंग में 46वें नंबर के सेंथिलकुमार ने अपने पहले दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के टॉम वॉल्श को कड़ी टक्कर देते हुए 12-14, 11-8, 11-8, 11-6 से हराया। अब उनका सामना मैक्सिको के विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी लियोनेल कार्डेनास से होगा, जो टूर्नामेंट की चुनौतीपूर्ण लिस्ट में शुमार हैं।

विश्व रैंकिंग में 49वें नंबर के चोटरानी ने हंगरी के बालाज़ फ़ार्कस को शानदार वापसी के साथ 6-11, 9-11, 11-5, 11-9, 11-3 से हराया।

साभार : गूगल

अगले दौर में चोटरानी का सामना फ्रांस के चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बैपटिस्ट मासोटी से होगा। महिला वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह को पहले दौर में बाई मिल चुकी है, जिससे वह सीधे अगले दौर में प्रवेश करेंगी।

Related Articles

Back to top button