Trending

मौसम ने रोका खेल, इंडियन इलेवन टॉस के आधार पर फाइनल में

21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग

लखनऊ। इंडियन इलेवन ने बारिश और खराब मौसम से प्रभावित 21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस के सहारे यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए दो दिवसीय सेमीफाइनल के पहले दिन यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 75 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन का विशाल स्कोर बनाया।

टीम के कप्तान कुलदीप चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 गेंदों पर 12 चौके और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 150 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनका साथ देते हुए शिवम पांडेय (70), विनायक निगम (54) और शौर्य प्रसाद बिंद (52) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंडियन इलेवन से प्रथम मिश्रा ने दो जबकि अभिनव तिवारी, मनु राजा व मनन कांडपाल ने एक-एक विकेट चटकाए।

साभार : गूगल

जवाब में इंडियन इलेवन ने आज दूसरे दिन बल्लेबाजी की शुरुआत की और पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे। तभी बारिश और खराब मौसम के चलते मैच रोकना पड़ा। नियमों के अनुसार मैच का फैसला टॉस के जरिए किया गया, जिसमें इंडियन इलेवन ने बाज़ी मारते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही इंडियन इलेवन की टीम ए डिवीजन में पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button