लखनऊ के सुब्रत तिवारी को बड़ा मौका, यूपी अंडर-23 टीम में चयनित
लखनऊ। घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर इंडियन इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी सुब्रत तिवारी ने अपने करियर की बड़ी छलांग लगाई है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज सुब्रत का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-23 (कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी) टीम में किया गया है, जिससे उनकी प्रतिभा को राज्य स्तर पर नई पहचान मिली है। सुब्रत तिवारी के लिए यह उपलब्धि दोहरी खुशी लेकर आई है क्योंकि क्रिकेट टीम में चयन के साथ उन्हें भारतीय रेलवे, गुवाहाटी में खेल कोटे के अंतर्गत नियुक्ति भी मिली है।
इस खास सफलता पर इंडियन इलेवन के प्रशिक्षक शोएब कमाल ने सुब्रत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और क्षमता अब बड़े मंच पर नजर आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सुब्रत आने वाले समय में उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए अहम योगदान देंगे।
दिलचस्प संयोग यह रहा कि सुब्रत को चयन और रेलवे जॉब की सूचना बीबीडी बी डिवीजन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर ही मिली, जिससे यह पल उनके लिए और भी यादगार बन गया।

इस खबर के मिलते ही ही इंडियन इलेवन टीम में जश्न का माहौल देखने को मिला और साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुब्रत तिवारी की यह सफलता लखनऊ के युवा क्रिकेटरों के लिए भी प्रेरणा बनकर सामने आई है, जो घरेलू टूर्नामेंटें के जरिए बड़े मंच तक पहुंचने का सपना देखते हैं।



