अरविंद मिश्रा की धारदार गेंदबाजी से क्रिकेट बड्डीज की 12 रन से रोमांचक जीत
चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरविंद मिश्रा (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी की सहायता से क्रिकेट बड्डीज ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केवीजीएन को रोमांचक मैच में 12 रन से हराया।
आरडीएसओ स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित मैच में क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इमरान खान ने 31, आईसी अग्रवाल ने 29, नूर ने 28 व जमाल काजिम ने 18 रन का योगदान किया।
केवीजीएन से विशाल को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में केवीजीएन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 148 रन ही बना सका।

गुफरान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि मो.जावेद ने 27 व अमित मदान ने 19 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रिकेट बड्डीज से अरविंद मिश्रा को तीन जबकि संजय सिंह व नूर को दो-दो विकेट की सफलता मिली।



