अचानक मिला मौका, स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप में एंट्री
टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश का नाम अब आधिकारिक तौर पर शामिल नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में खेलने का अवसर दिया है। अचानक मिले इस मौके ने स्कॉटलैंड क्रिकेट समुदाय में उत्साह की लहर पैदा कर दी है।
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने आईसीसी को इस अवसर के लिए धन्यवाद देते हुए खुशी जताई। क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा, “आईसीसी से हमें एक पत्र मिला जिसमें पूछा गया कि क्या हमारी पुरुष टीम टी20 विश्व कप में खेलेगी, और हमने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।”
वहीं क्रिकेट स्कॉटलैंड के अध्यक्ष विल्फ वॉल्श ने कहा कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने उन्हें सुबह फोन करके पुष्टि की कि स्कॉटलैंड को विश्व कप में खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारी टीम इसे स्वीकार करने के लिए उत्साहित है और इस मौके के लिए आईसीसी के आभारी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच पर लाखों समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर है। हमें यह मौका अनोखी परिस्थितियों के कारण मिला है। हमारी टीम भारत में जाकर माहौल में ढलने की तैयारी कर रही है और हम टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन कोशिश करेंगे।” स्कॉटलैंड अब बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में खेलेंगे।

इस बदलाव का कारण बांग्लादेश की टीम का भारत में खेलने से इनकार करना है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही लगातार हिंसा के बाद, भारत में आईपीएल 2026 के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने की मांग उठी थी। केकेआर ने नीलामी में 9.2 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदे गए रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर रिलीज किया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टी20 विश्व कप के मैचों के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया और मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की। साथ ही उन्होंने ग्रुप बदलने की भी कोशिश की।
Our men's squad are heading to India… ✈️ 🇮🇳 🏆https://t.co/SHqaos2bCz #FollowScotland #ChooseCricket pic.twitter.com/HPgfF9Grf7
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 24, 2026
आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया और टीम को भारत में खेलने का आदेश दिया, सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिया। बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी के आदेश को नजरअंदाज करते हुए सरकार की सलाह के आधार पर भारत आने से इनकार किया।
यही कारण बना कि बांग्लादेश का टी20 विश्व कप 2026 में आधिकारिक तौर पर बहिष्कार हो गया। इसके तुरंत बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड को उनकी जगह खेलने का अवसर प्रदान किया।



