Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : एमबोको पर जीत के साथ सबालेंका क्वार्टर फाइनल में

शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने रविवार को कनाडा की नंबर 17 खिलाड़ी विक्टोरिया एमबोको को 6-1, 7-6 (1) से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

साल के पहले ग्रैंड स्लैम में तीसरा खिताब अपने नाम करने की कोशिश में जुटी सबालेंका ने अपनी शानदार सर्विस का प्रदर्शन करते हुए केवल 31 मिनट में 19 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी को मात दी।

हालांकि दूसरे सेट में सबालेंका उतनी हावी नहीं रहीं और कुछ अनावश्यक गलतियां हुईं। एमबोको ने भी इस सेट में अच्छा खेल दिखाया और धीरे-धीरे मैच में वापसी की।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी, सबालेंका ने युवा एमबोको की प्रशंसा करते हुए कहा, “वह इतनी कम उम्र में एक अद्भुत खिलाड़ी है। टूर पर इन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देखना अविश्वसनीय है। उसने मेरे सामने कड़ी चुनौती पेश की। मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में सफल रही।”

साभार : गूगल

दूसरे सेट में सबालेंका ने 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन 5-4 की स्थिति में तीन मैच प्वाइंट गंवा दिए। एमबोको ने मैच को टाईब्रेक तक खींचा, लेकिन अंततः सबालेंका ने अपनी दबदबा कायम रखी। यह टाईब्रेक सबालेंका की लगातार 20वीं जीत थी।

सबालेंका ने 2023 और 2024 में ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और पिछले साल मैडिसन कीज़ के खिलाफ उपविजेता रही थीं। बेलारूस की इस खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन में भी दो खिताब अपने नाम किए हैं।

Related Articles

Back to top button