आईसीसी का बड़ा फैसला: बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ा आधिकारिक फैसला लेते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया है।
टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। आईसीसी ने अब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विश्व कप का अपडेटेड शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड का नाम है, जिससे पूरी तरह कंन्फर्म हो गया कि आईसीसी ने बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में खेलने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए समय दिया था। लंबे इंतजार के बाद भी जब बांग्लादेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो गवर्निंग बॉडी ने इस एसोसिएट देश (स्कॉटलैंड) को मुख्य टूर्नामेंट में शामिल करने का आधिकारिक निर्णय लिया। इस फैसले के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटने जैसा है।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने के बाद अब स्कॉटलैंड को प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के लिए ग्रुप C में रखा गया है। स्कॉटलैंड की टीम अपने शुरुआती मैच कोलकाता में खेलेगी और फिर मुंबई का रुख करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन स्टेडियम में खेलेगा। इस टीम का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को इटली के खिलाफ कोलकाता में ही होना है।
14 फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड के भिड़ेगी और मैदान कोलकाता का इडेन गार्डन ही होगा। स्कॉटलैंड के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को नेपाल से मुंबई में होगा।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बीसीसीआई के बीच विवाद तब गहरा हुआ था, जब बांग्लादेश पर हिंदुओं की लगातार होती हिंसा और भारत में उसके खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल खेलने पर रोक लगा दी थी और कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हें रिलीज करने का आदेश दिया था।
The ICC has announced that Scotland will replace Bangladesh at the #T20WorldCup.
Details 📲 https://t.co/M61nOzx2fF
— ICC (@ICC) January 24, 2026
इसकी प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश सरकार और बोर्ड ने भारत आयोजित हो रहे आगामी विश्व कप में ना खेलने का फैसला लेते हुए आईसीसी को वेन्यू बदलने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग ठुकरा दी और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने को कहा।
The updated fixtures list for the Men’s #T20WorldCup 2026 📋
More details ➡️ https://t.co/M61nOzx2fF pic.twitter.com/deynITDuV3
— ICC (@ICC) January 24, 2026
बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिसके कारण अब उसकी जगह स्कॉटलैंड खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की सुरक्षा को खतरा बताते हुए भारत में ना खेलने का निर्णय लिया।



