Trending

‘प्रेशर में भी शांत रहते हैं गिल’ – हर्षित राणा ने खोले कप्तान के राज

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने गिल को फ्री और अग्रेसिव कप्तान करार दिया। उन्होंने कहा कि गिल किसी फैसले को लेकर बहुत स्पष्ट रहते हैं।

गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने वडोदरा में 301 का टारगेट 49 ओवर में चेज किया।

हर्षित ने मैच में गेंद और बल्ले से छाप छोड़ी। उन्होंने दो विकेट चटकाने के अलावा 29 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, गिल के बल्ले से अर्धशतक (56) निकला।

24 वर्षीय हर्षित ने पहले वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे हिसाब से वह फ्री और अग्रेसिव कप्तान हैं। अगर उन्हें कोई फैसला लेना होता है तो वह पहले से उसके बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। और फिर स्ट्रेस नहीं लेते। वह प्रेशर में भी शांत रहते हैं।”

© AFP

गिल साथी खिलाड़ियों को मैदान पर खुद को एक्सप्रेस करने का कॉन्फिडेंस देते हैं। कप्तान की यह बात हर्षित को काफी पसंद है।

उन्होंने कहा, “मुझे पर्सनली यह बात पसंद है। वह फ्री कप्तान हैं। वह खिलाड़ियों को मैदान पर वो करने की आजादी देते हैं, जो वे करना चाहते हैं। यह उनकी सबसे अच्छी खासियत में से एक है, जो मुझे पसंद है।”

हर्षित ने बताया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार करना चाहता है। पेसर ने कहा, ”टीम मैनेजमेंट मुझे एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार करना चाहता है और मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं। मैं अभ्यास सत्र के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।

यह आत्मविश्वास का मामला था जिसमें केएल राहुल भाई ने मेरी मदद की।” हर्षित ने कहा, ”मेरी टीम चाहती है कि मैं ऑलराउंडर के तौर पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करूं।

मैं अभ्यास सत्र के दौरान जितना संभव हो सके उसे पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे विश्वास है कि जरूरत पड़ने पर मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 30-40 रन बना सकता हूं और टीम प्रबंधन भी यही मानता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं।”

Related Articles

Back to top button