टी20 सीरीज में पिछड़ी साउथ अफ्रीका, डेल स्टेन ने टीम चयन पर उठाए सवाल
साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गई, और आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में जीत हासिल कर ली।
पूर्व साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम के प्रदर्शन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। स्टेन ने कहा कि प्रोटियाज को सिलेक्शन में स्थिरता की जरूरत है, क्योंकि लगातार बदलाव खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति और टीम के प्रदर्शन पर असर डाल रहे हैं।
स्टेन ने कहा, “साउथ अफ्रीका जिस संयोजन को आज़मा रहा है, वह हर मैच में अलग होता है। मुझे यकीन नहीं है कि टीम वास्तव में क्या खोज रही है। इससे बल्लेबाजों में असुरक्षा पैदा होती है, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि वे किस भूमिका में हैं या कहां बल्लेबाजी करेंगे।”
स्टेन ने डेविड मिलर के हालिया अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा कि दूसरे टी20 में मिलर और डोनोवन फरेरा ने पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन अगले ही मैच में मिलर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।
उन्होंने कहा, “अगर टीम केवल प्रयोग कर रही है, तो यह प्रतीत होता है कि उन्हें सीरीज जीतने की कोई चिंता नहीं है। सिलेक्शन में स्थिरता होनी चाहिए। लगातार बदलाव समय के साथ टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल बना देते हैं।”
तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से नहीं खेल सके, जिससे हर्षित राणा को मौका मिला। राणा ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए 2 विकेट लिए और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
स्टेन ने राणा की तारीफ करते हुए कहा, “जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि हर्षित राणा गेंद अपने हाथ में लेना चाहते हैं।
उन्होंने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की। शायद ही कभी किसी कप्तान को ओपनिंग गेंदबाज से लगातार तीन ओवर कराने का मौका मिलता है, लेकिन दोनों ओपनिंग गेंदबाजों ने ऐसा किया।”
स्टेन ने आगे कहा, “यह दिखाता है कि राणा सच में इस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी काबिलियत के अनुसार गेंदबाजी की, बिल्कुल वैसे ही जैसे वह चाहते थे। किसी खिलाड़ी को अपने मौके का पूरा फायदा उठाते देखना बेहद रोमांचक और उत्साहवर्धक होता है।”



