भारत-पाक सीमा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से बीएसएफ ने पकड़ी ड्रोन, हेरोइन व गोला-बारूद की बड़ी खेप

चंडीगढ़ : पंजाब में भारत-पाकिस्तानअंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने खुफिया सूचना पर आधारितकार्रवाइयों के दौरान ड्रोन, हेरोइन औरगोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद कर एक बार फिर तस्करी नेटवर्क पर सख्त प्रहार कियाहै। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर, तरन तारन औरफिरोजपुर सेक्टर में अलग-अलग स्थानों से तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम किया गया।बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसरसेक्टर में तैनात जवानों ने निगरानी के दौरान डीजेआई मैविक 3क्लासिक मॉडल का ड्रोन पकड़ा। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ड्रोन काइस्तेमाल पाकिस्तान की ओर से प्रतिबंधित सामग्री भेजने के लिए किया जाता था। इसकेबाद तरनतारन जिले में गश्ती कर रही टुकड़ी ने खेतों की ओर संदिग्ध हलचल दिखने परइलाके को घेरा और तलाशी के दौरान 548ग्राम हेरोइन बरामद की।वहीं, फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल करतेहुए बाड़ के पास से 5 पैकेटों में कुल 2.649 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पैकेटों पर अक्सर इस्तेमालहोने वाले पाकिस्तान आधारित ड्रग नेटवर्क के पहचान चिह्न पाए गए। इसी कड़ी मेंबीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में मुक्तियावाला क्षेत्र के पास से 9एमएमके 50 राउंड कारतूस भी बरामद किए गए।यह आशंका जताई जा रही है कि यहकारतूस किसी तस्करी रूट के माध्यम से भारत के अंदर गैंगस्टरों या तस्करी गिरोहोंतक पहुंचाए जाने थे। बीएसएफ ने बताया कि हाल के दिनों में सीमा पर ड्रोनगतिविधियों में वृद्धि हुई है लेकिन जवानों कीसतर्कता और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से इन प्रयासों को लगातार नाकाम किया जा रहाहै।



