मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 , प्रधानमंत्री ने इन बातों पर दिया बल

राघवेन्द्र प्रताप सिंह। मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन  तक, एग्रीकल्चर से लेकर एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट तक, मध्य प्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। मध्य प्रदेश में ये समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत की आज़ादी काअमृतकाल शुरु हो चुका है।

भारत का आधुनिक होता इंफ्रास्ट्रक्चर, मल्टीमोडल होता इंफ्रास्ट्रक्चर भी निवेश की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। 8 वर्षों में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड दोगुनी की है। इस दौरान भारत में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में पहली बार भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक नेशनल प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर देश की सरकारों, एजेंसियों, इन्वेस्टर्स से जुड़ा अपडेटेड डेटा रहता है।

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत स्मार्टफोन डेटा कंजम्पशन में नंबर-1 है। भारत, ग्लोबल फिनटेक में नंबर-1 है। भारत, IT-BPN आउटसोर्सिंग डिस्ट्रीब्यूशन में नंबर-1 है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट और तीसरा बड़ा ऑटो मार्केट है। भारत के बेहतरीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आज हर कोई विश्वास से भरा हुआ है। ये ग्लोबल ग्रोथ के अगले फेज़ के लिए कितना ज़रूरी है, ये सभी भलीभांति जानते हैं। भारत एक तरफ गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइवर नेटवर्क पहुंचा रहा है, वहीं तेज़ी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 5G से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स  से लेकर आर्टिफिशियल तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं, वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे।

भारतीय प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों , निवेशकों से ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत की आकांक्षा से भी जुड़ने का आग्रह किया और कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को स्वीकृति दी है। ये लगभग 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश की संभावनाओं को लेकर आ रहा है। ये सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि ग्लोबल डिमांड को पूरा करने का एक अवसर है। हज़ारों करोड़ रुपए के इंसेंटिव्स की व्यवस्था इस अभियान के तहत की गई है।

Related Articles

Back to top button