Trending

एनिमल स्कल्प्चर से भरा है ‘Bigg Boss 19’ का हाउस, देखें असेंबली रूम से लेकर कोने-कोने की झलक

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फैंस लंबे समय से इंतजार करह रहे हैं. पिछले काफी समय सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. लगातार कंटेस्टेंट के कई नाम सामने आ रहे हैं. वहीं, अब शो के ऑनएयर होने से दो दिन पहले शो के मेकर्स ने बिग बॉस के सेट की झलक दिखाई है. वीडियो में घर का कोना-कोना दिखाया गया है. चलिए देखते हैं, अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर.

बेहद खूबसूरत है बिग बॉस 19 का घर?

जियो हॉटस्टारर ने बिग बॉस 19 से जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है उसमें घर का पूरा टूर देखने को मिल रहा है. घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम बेहद ही खूबसूरत है. इस बार बिग बॉस की थीम पॉलीटिक्स है, ऐसे में घर में एक असेंबली रूम भी बनाया गया है, जहां कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा जाएगा और वो आपस में भीड़ेंगे. वहीं, घर के बेडरूम में विंटेज टच दिया गया है और इस बार सिर्फ डबल बेड और ट्रिपल बेड ही दिए गए हैं. बाथरूम एरिया लगभग पिछले सीजन जैसा ही है, बस कलर पैलेट और वॉलपेपर बदले गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार घर में कोई जेल नहीं है.

एनिमल स्कल्प्चर से भरा है घर
इस बार बीबी हाउस को जंगल में बने लकड़ी के घर की तरह डिजाइन किया गया है. क्रिएटिव हेड रोहन मंछंदा ने कहा कि घर में जानवरों के कई सिम्बॉल लगाए गए हैं, ताकि ऐसा लगे जैसे वे यहां फंसे हैं. घर के लिविंग रूम में एनिमल मोटिफ्स की भरमार है. वहां बड़े-बड़े एनिमल स्कल्प्चर लगाए गए है. किचन के ऊपर तोते और कन्फेशन रूम के दरवाजे के ऊपर बैल का सिर लगा हुआ है. वहीं, घर के बाहर गार्डन एरिया में अलग-अलग फर्नीचर रखे गए हैं, जिससे जगह भरी लगती है. जिम एरिया पिछले सीजन की तुलना में छोटा लगा रहा है. वहीं, स्विमिंग पूल हेमशा की तरह सेम है.

Related Articles

Back to top button