Trending

बच्ची से दुष्कर्म में एक लाख का इनामी मुठभेड़ मारा गया

लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक लाख का इनामी बदमाश की गुरुवार देर रात को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गंभीर रूप से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई हैं।

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि आलमबाग थाना में पांच जून को दम्पति ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। मामला दर्ज कर पांच टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी के जरिए आरोपित की पहचान ऐशबाग में रहने वाला दीपक वर्मा के रूप में हुई। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार की रात को सूचना मिली कि आरोपी कही भागने की फिराक में है। आलमबाग पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपित रेलवे वेंडर हैं, जो पानी बेचता और पार्ट टाईम जागरण में झांकी का काम करता था। उस पर एक पुराने मामले में मुकदमा भी दर्ज था।

Related Articles

Back to top button