Trending

डब्ल्यूपीएल समिति में अहम बदलाव, रोहन गौस और दिलशेर खन्ना को मिली जगह

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग समिति में अहम बदलाव किए हैं। बीसीसीआई के मानद संयुक्त सचिव चुने जाने के बाद रोहन गौस देसाई को डब्ल्यूपीएल समिति में जगह मिली।

साभार : गूगल

दिलशेर खन्ना को भी आठ सदस्यीय समिति में नामित किया गया है। यह बदलाव प्रभतेज भाटिया के बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष चुने जाने के बाद हुआ है, क्योंकि वह पहले डब्ल्यूपीएल समिति के सदस्य थे। बीसीसीआई ने इन नियुक्तियों से डब्ल्यूपीएल संचालन को और मजबूत करने का प्रयास किया है।

डब्ल्यूपीएल समिति की नई संरचना : रोजर बिन्नी (अध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयोजक), अरुण सिंह धूमल (आईपीएल अध्यक्ष), राजीव शुक्ला (बीसीसीआई उपाध्यक्ष), प्रभतेज भाटिया (बीसीसीआई मानद कोषाध्यक्ष), रोहन गौस देसाई (बीसीसीआई मानद संयुक्त सचिव), मधुमति लेले (सदस्य), दिलशेर खन्ना (सदस्य)

Related Articles

Back to top button