रिटायरमेंट को लेकर रविंद्र जडेजा ने साझा किए अपने विचार
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। भारत की जीत के बाद से रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गईं।

रोहित और विराट ने रविवार रात को अटकलों पर विराम लगा दिया। वहीं, 36 वर्षीय जडेजा के फ्यूचर प्लान पर अफवाहों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, स्टार भारतीय ऑलराउंडर जडेजा रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका संन्यास लेने का इरादा नहीं हैं।
उन्होंने सोमवार को इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की। उन्होंने लिखा, ”कोई भी अनावश्यक अफवाह ना फैलाएं, शुक्रिया।” बता दें कि जडेजा 80 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।

जडेजा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में महज 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने टॉम लैथम (34) को एलबीडब्ल्यू किया। भारतीय कप्तान रोहित ने अपने केरियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई। उन्होंने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।”