IIFA का हिस्सा न होकर भी Katrina Kaif ने बटोरी सुर्खियां, दोस्त के रिसेप्शन में पति Vicky Kaushal संग पहुंची एक्ट्रेस

बीती रात मुंबई में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को एक साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस और विक्की बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए.

जहां एक तरफ आईफा की धूम देखने को मिल रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जी हां, उनकी ये वीडियो फैंस को लोगों को काफी पसंद आ रही हैं और वो दोनों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. तो आइए आपको भी हम उस वीडियो से रूबरू करवा ही देते हैं.  

कैटरीना और विक्की कौशल का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि बीती रात मुंबई में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को एक साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस और विक्की बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए. कपल को एक साथ पार्टी से निकलते हुए घर की तरफ जाते हुए देखा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल ने कैटरीना का हाथ पकड़ा हुआ है और वो बड़े प्यार से उन्हें अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों स्टार्स का ये वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं दोनों के इस मूमेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं.

कैटरीना का दिखा बार्बी लुक

वहीं बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिनों शादी इवेंट से ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसके बाद कल उन्होंने अपनी फ्रेंड की रिसेप्शन पार्टी एन्जॉय की. इस दौरान कैटरीना कैफ ने बेबी पिंक गाउन पहना था, जो अपर बॉडी से बिल्कुल फिट था. इस नए लुक में कैटरीना कैफ बिल्कुल बेबी डॉल लग रही थी. तो वहीं विक्की कौशल भी इस पार्टी में कुछ कम हैंडसम नहीं लग रहे थे. जी हां, उन्होंने ब्लैक कोर्ट-पेंट पहने हुए थे, जो उनपर काफी जंच रहे थे.

Related Articles

Back to top button