Trending

आस्ट्रेलिया डब्ल्यूपीजीए रद्द, दीक्षा, प्रणवी व अवनि को झटका

भारतीय महिला गोल्फरों दीक्षा डागर, प्रणवी उर्स और अवनि प्रशांत के लिये यह सप्ताह निराशाजनक रहा क्योंकि अल्फ्रेड तूफान के प्रभाव की आशंका से आस्ट्रेलियाई डब्ल्यूपीजीए चैम्पियनशिप और गोल्ड कोस्ट गोल्फ फेस्टिवल रद्द कर दिया गया।

साभार : गूगल

मौसम के अनुमान और आयोजकों से मशविरे के बाद लेडीज यूरोपीय टूर ने यह अभूतपूर्व फैसला लेते हुए पहले दिन के खेल से पूर्व टूर्नामेंट रद्द कर दिया। दीक्षा लेडीज यूरोपीय टूर पर दो बार की विजेता है जबकि प्रणवी और अवनि ने घरेलू टूर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

Related Articles

Back to top button