Trending

चैंपियन्स ट्रॉफी : फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भारत की भिड़ंत

सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक के बाद कप्तान मिचेल सेंटनर के फिरकी से न्यूजीलैंड ने चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत भारत से होगी।

ICC/Getty Images

न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंटनर (43 रन पर तीन विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (27 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक और रेसी वान डेर डुसेन (69) तथा कप्तान तेंबा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी।

वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड ने रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और विलियमसन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है।

ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका से लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कागिसो रबादा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल किए। सेमीफाइनल के साथ ही पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी का अंत हो गया क्योंकि फाइनल नौ मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ओवर में ही रेयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मैट हेनरी (43 रन पर दो विकेट) की गेंद पर कवर में माइकल ब्रेसवेल को कैच थमाया। बावुमा और वान डेर डुसेन ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 56 रन तक पहुंचाया। बावुमा ने इस दौरान काइल जेमीसन पर पारी का पहला छक्का जड़ा।

बावुमा ने ब्रेसवेल पर चौके के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। वान डेर डुसेन ने सेंटनर पर छक्का मारा और फिर ब्रेसवेल की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

बावुमा सेंटनर के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर विलियमसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। एडेन मार्करम ने 26वें ओवर में विल ओरोर्के पर तीन चौके जड़कर तेवर दिखाए।

सेंटनर ने तेजी से स्पिन होती गेंद पर वान डेर डुसेन को बोल्ड किया जिन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे। सेंटनर ने अगले ओवर में हेनरिक क्लासेन (03) को लॉन्ग ऑफ में हेनरी के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

रविंद्र ने एडेन मार्करम (31) को अपनी ही गेंद पर लपककर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन किया। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 170 रन की जरूरत थी। ब्रेसवेल ने वियान मुल्डर (08) को रविंद्र के हाथों कैच कराया जबकि फिलिप्स ने मार्को यानसेन (03) और केशव महाराज (01) की पारी का अंत किया।

मिलर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ओरोर्के पर चौके के साथ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अंत में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने अंतिम ओवर में जेमीसन पर दो चौके और एक छक्के के बाद अंतिम गेंद में दो रन के साथ 67 गेंद में शतक पूरा किया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसके बाद रविंद्र और विल यंग (21) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। एनगिडी ने आठवें ओवर में यंग को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

अपने शुरुआती छह ओवरों में सिर्फ 32 रन देने के बाद एनगिडी ने अंतिम ओवरों में खूब रन लुटाए। रविंद्र ने विलियमसन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों ने कई आकर्षक शॉट खेले और 25 ओवर से अधिक तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाने रविंद्र ने चैंपियन्स ट्रॉफी में अपना दूसरा और आईसीसी टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक पूरा किया। उन्होंने रबादा की गेंद पर दो रन के साथ 93 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ।

रबादा ने रविंद्र को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराके इस बड़ी साझेदारी का अंत किया। विलियमसन ने भी वियान मुल्डर पर चौके के साथ 91 गेंद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और एकदिवसीय क्रिकेट में 15वां शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में एनगिडी को कैच दे बैठे।

टॉम लैथम चार रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया।

मिचेल ने 45वें ओवर में एनगिडी की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे जबकि अगले ओवर में फिलिप्स मार्को यानसेन पर लगातार चार चौके जड़े। मिचेल एनगिडी की गेंद पर रबादा को कैच देकर एक रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा जबकि फिलिप्स ने छह चौके और एक छक्का जड़ा।

Related Articles

Back to top button