Trending
जर्मन ओपन : सेमीफाइनल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की एंट्री
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने शुक्रवार को चीन के गाओ जिया झुआन और वू मेंग यिंग को सीधे सेटों में हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 21-14, 21-17 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी का अंतिम चार में मुकाबला इंडोनेशिया के रेहान नौफल कुशर्जंतो और ग्लोरिया एमानुएल विदजाजा से होगा।
रक्षिता श्री संतोष रामराज डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड से 12-21, 12-21 से हारकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं। थारुण मन्नेपल्ली भी पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में टोमा जूनियर पोपोव से 16-21, 21-17, 21-8 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।