पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में बदला मौसम, अब इन इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका

 उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत ज्यादातर इलाकों में हल्की गर्मी पड़ने लगी है. लेकिन पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में एक बार फिर से सुबह और शाम का तापमान कम हो गया है.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिससे सुबह और शाम के तापमान में अभी भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि दिन और रात का तापमान बढ़ गया है. मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. इस साल जनवरी और फरवरी में हुई कम बर्फबारी और बारिश के चलते बेहद कम ठंड पड़ी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तीनों तक इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है.

घाटी में हो सकती है हल्की बारिश और बर्फबारी

बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हुई. जबकि जम्मू में भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे दिन के तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के आखिर में और मार्च की शुरुआत में इन इलाकों में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्की बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button