Trending

41वें कैपेल ला ग्रांडे इंटरनेशनल ओपन शतरंज में भारत के पी इनियान उपविजेता

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान यहां टाइब्रेकर में फ्रांस के इंटरनेशनल मास्टर माहेल से हारकर 41वें कैपेल ला ग्रांडे इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में उपविजेता रहे।

साभार : गूगल

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और नौ राउंड के बाद माहेल के साथ पहले स्थान पर रहे। विजेता का फैसला करने के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें फ्रांस के खिलाड़ी ने बाजी मारी।

इनियान ने चार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद साथी भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर मुथैया के साथ पांचवीं बाजी ड्रॉ खेली। उन्होंने एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले राजा रित्विक के साथ भी बाजी ड्रॉ कराई। इस परिणाम से इनियान को 16 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और उनकी लाइव रेटिंग अब 2566 है।

Related Articles

Back to top button