Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : सबसे कम मैचों में मोहम्मद शमी ने झटके 200 वनडे विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दमदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में जैसे ही उनको तीसरी सफलता मिली, वैसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है।

Associated Press

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है। हालांकि, मैचों के हिसाब से देखें तो मिचेल स्टार्क भारतीय पेसर शमी से आगे हैं। शमी भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाले हैं।

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर की चौथी और अपने कोटे के 8वें ओवर में अपनी तीसरी सफलता मैच की हासिल की तो इसी के साथ उन्होंने विकेट की डबल सेंचुरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी कर ली।

वे भारत के लिए सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि दुनिया के दूसरे गेंदबाज वे सबसे कम मैचों में 200 ओडीआई विकेट चटकाने वाले बन गए हैं। गेंदों के हिसाब से मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे मिचेल स्टार्क से भी आगे निकल गए हैं।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान के लिए 5451 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं।

वहीं, मैचों के हिसाब से मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में 200 ओडीआई विकेट हासिल किए थे, जबकि शमी ने इस मामले में सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है। दोनों ने 104-104 मैचों में 200 विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाए थे।

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी

5126 मोहम्मद शमी
5240 मिशेल स्टार्क
5451 सकलैन मुश्ताक
5640 ब्रेट ली
5783 ट्रेंट बोल्ट
5883 वकार यूनिस

सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
102 मिशेल स्टार्क
104 मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक

Related Articles

Back to top button