बॉयफ्रेंड रॉकी संग ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पहुंची हिना खान, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

 कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पहुंची, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. लेकिन इस समय वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है और इसकी तीसरी स्टेज पर हैं. लेकिन अपनी कैंसर की जर्नी के दौरान एक्ट्रेस ने कभी काम से ब्रेक नहीं लिया और लगातार काम करती रहीं. इसमें एक्ट्रेस के साथ उनका परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी हमेशा साथ खड़े रहे. इस बीच अब एक्ट्रेस रॉकी (Rocky Jaiswal) के साथ कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पहुंची, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. 

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में पहुंचे बराती

सोनी लिव के कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity MasterChef) का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में बैंड-बाजा के साथ सभी कंटेस्टेंट्स बराती बने नजर आएंगे.  सेट को शादी की तरह सजाया गया है, जहां एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ पहुंची और एक्ट्रेस का तिलक लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस पीले रंग के फ्लोरल अनारकली सूट में नजर आई वहीं, रॉकी ने लाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना है, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया था. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. 

ढोल-नगाड़ों पर नाचे कंटेस्टेंट

 हिना खान और रॉकी का ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ सेट पर बैंड-बाजा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट नाचते नजर आए. तेजस्वी प्रकास, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, उषा नाडकर्णी समेत कई कंटेस्टेंट मस्ती में नजर आए. वहीं, अब सेट से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के बारे में बात करे तो ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कंटेस्टेंट्स अपनी डिश से जज को इम्प्रेस कर रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button