Haj Yatra के लिए सऊदी अरब ने नए नियमों की लगाई फहरिस्त, क्राउन प्रिंस पर राजस्व को प्राथमिकता देने का आरोप

सऊदी अरब ने साल 2025 की हज यात्रा के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. इसका असर दुनिया भर के मुसलमानों पर पड़ेगा. जैसे- सिंगल एंट्री वीजा, बच्चों पर प्रतिबंध और किश्तों में भुगतान जैसी शर्तें शामिल हैं. सऊदी सरकार का कहना है कि ये कदम भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा कारणों से उठाए गए हैं. कई हाजियों के लिए इस वजह से हज जाना मुश्किल हो गया है. 

सऊदी सरकार ने इस बार से हज यात्रा पर बच्चों को साथ लाने के लिए मना कर दिया है. भीड़ को कम करने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. सऊदी सरकार के इस फैसले से वे परिवार बहुत निराश हो गए हैं, जो इस बार अपने बच्चों के साथ हज करने का सपना देख रहे थे. 

सिंगल एंट्री वीजा पॉलिसी लागू

सऊदी सरकार ने 2025 हज के लिए एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जो है- सिंगल एंट्री वीजा. सऊदी सरकार ने ये नियम 14 देशों के लिए लागू किया है. भारत भी इन 14 देशों में शामिल है. इस फैसले का उद्देश्य अनाधिकृत हज यात्राओं को रोकना है. सिंगल एंट्री वीजा के तहत अब सिर्फ एक बार ही सऊदी अरब में एंट्री की जा सकती है. यात्रा की प्लानिंग करना, इस वजह से और मुश्किल हो सकती है. 

किश्तों में भुगतान की भी सुविधा

सऊदी सरकार ने इस बार से हज यात्रा के लिए भुगतान का नया सिस्टम लॉन्च किया है. इस फैसले के तहत हाजी अब किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं. इस फैसले का उद्देश्य यात्रा को और संगठित और सुरक्षित बनाना है. हालांकि, कुछ हाजियों को इससे परेशानी हो सकती है. 

नए नियमों की हो रही है आलोचना

सऊदी अरब सरकार के नए नियमों की आलोचना की जा रही है. लोग क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर आरोप लगा रहे हैं कि धार्मिक कर्तव्यों से अधिक राजस्व को प्राथमिकता दे रहे हैं. हज यात्रा को कठिन बनाने का भी आरोप लग रहा है. 2024 में हज यात्रा के दौरान, भीषण गर्मी के कारण एक हजार से अधिक मौतें हुईं थी. इसी वजह से सरकार ने ये फैसला किया कि आगे स्थिति उत्पन्न हो गई है. 

Related Articles

Back to top button