अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, क्रैश होकर घरों के ऊपर गिरा प्लेन, 6 लोगों की मौत

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार शाम एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होकर घरों के ऊपर गिर गया. जिससे कई घर और कारें जल गईं.
अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसा हो गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार शाम अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शॉपिंग मॉल के पास एक छोटा विमान क्रैश हो गया. विमान क्रैश होकर आसपास के घरों के ऊपर गिर गया. जिससे घरों में आग लग गई. हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस छोटे विमान में सिर्फ दो लोग सवार थे. बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में कई विमान हादसे हुए हैं. बुधवार (29 जनवरी) रात करीब 9 बजे के आसपास राजधानी वॉशिंगटन में भी एक विमान हादसा हुआ था. जिसमें करीब 68 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
कई घर और कारों में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ. विमान क्रैश होकर घरों के पास गिर गया. जमीन पर गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई. जिससे कई घर और कारें भी आग की चपेट में आकर जल गईं. फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस हादसे की पुष्टि की. जिसमें बताया कि इलाके में एक ‘बड़ा हादसा’ हुआ है, हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट में हादसे से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई.
फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से भरी थी विमान ने उड़ान
इस विमान ने फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि एक लियरजेट 55 विमान ने पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन ये रास्ते में करीब 6:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) घटनाओं की जांच करेंगे, जिसका नेतृत्व एनटीएसबी करेगा.
पेंसिल्वेनिया के राष्ट्रमंडल के गवर्नर जोश शाप्रियो ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में फिलाडेल्फिया के मेयर से बात की और स्थिति का बारीकी से आकलन कर रहे हैं. फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “रूजवेल्ट मॉल के पार पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बस्टेलटन एवेन्यू के पास बड़ी घटना. रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों सहित क्षेत्र में सड़कें बंद हैं.”